सर्वतोभद्र मंडल – पूजन (पौराणिक) – sarvatobhadra mandal puja vidhi
वर्त्तमान काल में जिस प्रकार से वेदाधिकार से लोग च्युत होते जा रहे हैं उस संदर्भ में यही आवश्यक हो जाता है कि पौराणिक मंत्रों से ही पूजनादि का आश्रय ग्रहण करें क्योंकि अनधिकृत रूप से वेदमंत्र का प्रयोग करना दोषद ही होता है। एवं उक्त परिस्थिति में यह संकलन अत्युपयोगी सिद्ध होगा। इस आलेख में सर्वतोभद्र मंडल देवताओं का पौराणिक आवाहन और पूजन विधि व मंत्र दिया गया है।
