
चैत्र मास के त्यौहार व व्रत पर्वों को जानें – chaitra maas ke tyohar
चैत्र मास के त्यौहार व व्रत पर्वों को जानें – chaitra maas ke tyohar : चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से ही संवत्सरारंभ होता है और अनेकों पंचांग हैं जो संवत्सरारंभ से ही प्रारम्भ भी होते हैं। किन्तु और भी अनेकों पंचांग हैं जो कृष्णादि होते हैं व अन्य माहों से भी आरंभ होते हैं। चैत्र मास में अनेकों व्रत पर्व होते हैं जिनमें से प्रमुख तीन हैं होली, नवरात्रि और रामनवमी।