
यहां जानें द्वात्रिंशोपचार शिव पूजा विधि मंत्र ~ shiva puja vidhi mantra
यहां जानें द्वात्रिंशोपचार शिव पूजा विधि मंत्र ~ shiva puja vidhi mantra : वैदिक पूजा विधि उन्हीं लोगों के लिये होती है जिनका वेदों में अधिकार हो वर्त्तमान में अनेकानेक कारणों से जिनका वेदों में अधिकार होता है भी है वो पतित होते जा रहे हैं यथा व्रात्य दोष, शाखारण्डता आदि। शिखा धारण नहीं करते, यज्ञोपवीत का त्याग कर देना तो आधुनिकता सिद्ध किया जाने लगा है इसके साथ ही हम देखते हैं कि लोग पूजा में धोती तक भी पहनना नहीं चाहते।